हैलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की Dream11 का मालिक कौन है और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है.
आजकल बहुत सारे लोग Dream11 एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कुछ लोग तो इससे पैंसा भी कमाते हैं पर दोस्तों क्या आपने कभी यह सोचा है की ये एप्लीकेशन इतनी सक्सेस कैसे हुई?
या फिर की कोई मोबाइल एप्लीकेशन "आईपीएल" जैसी बड़ी लीग की टाइटल स्पोंसर भी बन सकती है? तो आज हम आपको Dream11 से जुडी काफी सारी छोटी-बड़ी चीज़ों के बारे में बताएंगे!
आजकल लोगों की गेम और खेलों में काफी रूचि बढ़ती जा रही है इसी बीच बहुत सी कंपनियों ने लोगों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह की मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट बनायीं हुई है जिसमे कोई भी व्यक्ति ज्वाइन करके एक टीम बनाकर ऑनलाइन खेल सकता है!
इसी तरह से Dream11 भी एक प्लेटफार्म है जिसके जरिये ऑनलाइन क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल जैसे कई प्रकार के गेम अपने फ़ोन पर खेल सकते हैं और इसमें जीतने वाले व्यक्ति को ईनाम भी दिया जाता है जिसके कारण इस प्रकार के गेम काफी सारे लोग खेलते हैं और पैंसे भी जीतते हैं!
लेकिन ज़रूरी नहीं है की हर बार पैंसे जीते ही जाए इसमें जोखिम भी हो सकता है क्योंकि इसमें कोई भी गेम खेलने के लिए एक फिक्स एंट्री फीस देनी होती है जिसके बाद ही कोई व्यक्ति किसी भी गेम को खेल सकता है!
Dream11 का मालिक कौन है
Dream 11 खेलते टाइम कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल तो ज़रूर आया होगा की ड्रीम 11 का मालिक कौन है? तो चलिए आज आपके यह सवाल का जवाब हम आपको दे ही देते हैं!
Dream 11 के मालिक भावित शेठ और हर्ष जैन हैं! इन दोनों ने मिलकर यह कंपनी की शुरुवात 2008 में मुंबई से की थी यह एक ऑनलाइन गेम खेलने वाली एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिसमे कई प्रकार के गेम खेल सकते हैं!
और dream11 में करीब 550 एम्प्लाइज काम करते हैं जो की Dream11 की एप्लीकेशन और साइट को हैंडल करते हैं!
हर्ष और भावित दोनों फुटबॉल फैंटसी लीग के बड़े प्रसंशक थे और भारत में भी कुछ ऐसा ही करने के लिए कहते थे उन्होंने बहुत रिसर्च किया और हर्ष को पता चला की भारत में क्रिकेट का इतना क्रेज होने के बावजूद कोई ऑनलाइन फैंटसी लीग नहीं है उन्होंने खास IPL के लिए पहले Dream11 को विज्ञापन आधारित मॉडल की तरह बनाया था!
लेकिन उसमे ज़्यादा सफलता नहीं मिली फिर 2012 में कंपनी ने फैसला किया की कंपनी को one day इंटरनेशनल मैचेस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उपयोगकर्ताओं को पैंसे के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए! Dream11 को शुरू हुए आज सिर्फ 6 साल हुए हैं और वो कामयाबी की बुलंदियों को छू रही है!
ड्रीम11 कहाँ की कंपनी है (dream11 kaha ki company hai)
Conclusion (अंतिम शब्द)
तो आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की Dream11 का मालिक कौन है और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है.
आशा करता हूँ की इस ब्लॉग के ज़रिये आपके मन में Dream11 एप्लीकेशन को लेकर जो भी confusion थी वो दूर हो गयी होगी! इसी तरह की अतरंगी और दिलचसप जानकारियों के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें! धन्यवाद!
Post a Comment