TLC Test in Hindi: हैलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे TLC & DLC test in hindi जैसे की tlc kya hota hai? dlc test kya hota hai? 

तो सबसे पहले शुरुवात में हम इन दोनों टर्म की फुल फॉर्म जान लेते हैं! TLC का मतलब है टोटल ल्यूकोसाइट काउंट और DLC का मतलब है डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट. 

इन दोनों टेस्ट को कराने का सबसे पहला जो इंडिकेशन होता है वो होता है इन्फेक्शन और दूसरा इम्पोर्टेन्ट इंडिकेशन होता है सूजन और जलन! 

यह टेस्ट किसी भी तरह के कैंसर में कराया जाता है, फ्रैक्चर में ऑपरेशन से पहले कराया जाता है, मलेरिया और टाइफाइड इस तरह की जो कंडीशन होती है उनमे भी यह टेस्ट डॉक्टर द्वारा advise किया जाता है!


    TLC test in hindi (TLC blood test in hindi)

    TLC का जो फुल फॉर्म होता है वो होता है टोटल ल्यूकोसाइट काउंट! ल्यूकोसाइट WBC (वाइट ब्लड सेल्स) का ही दूसरा नाम होता है!

    हमारे ब्लड में जितना ल्यूकोसाइट होता है वो होगा हमारा टोटल ल्यूकोसाइट काउंट यानिकि TLC. हमारे ब्लड में TLC की नॉर्मल वैल्यू 4000-11000 तक होती है! 

    डीएलसी (DLC Test) और टीएलसी (TLC Test in Hindi)

    किन कंडीशंस में TLC ज़्यादा देखने को मिलेगा? 

    • प्रेगनेंसी - प्रेगनेंसी के टाइम में TLC की जो वैल्यू होती है वो 14000 से लेकर 18000 के बीच में होती है क्योंकि प्रेगनेंसी के टाइम ल्यूकोसाइट यानिकि वाइट ब्लड सेल्स की जो वैल्यू होती है वो थोड़ी बढ़ जाती है!

    • नवजात शिशु - नवजात शिशु भी जो होता है उसमे भी आमतौर पर टीएलसी 15000-16000 के बीच में ज़्यादा रहती है! 

    • वायरल इन्फेक्शन - अगर किसी भी प्रकार का बॉडी में इन्फेक्शन होता है तो हमारे WBC जो होते हैं वो डिफेन्स का काम करते हैं और इसी वजह से इन्फेक्शन के टाइम WBC एक्टिवेट हो जाते हैं और बहुत ज़्यादा बड़ जाते हैं और इसी वजह से इन्फेक्शन के टाइम TLC की वैल्यू हमारे ब्लड में 11,000 से ज़्यादा ही रहती है!  

    • ट्रॉमा - अगर आपको कभी चोट लग जाती है तो उस कंडीशन में भी हमारे WBC जो होते हैं वो एक्टिवेट हो जाते हैं और बड़ जाते हैं!

    • रूमेटाइड अर्थराइटिस - अर्थराइटिस की कंडीशन में भी आपको ल्यूकोसाइट की वैल्यू ज़्यादा देखने को मिलेगी! 

    • ब्लड कैंसर - सबसे मेन जो हमारा होता है वो होता है ब्लड कैंसर! अगर आपके WBC 50,000-60,000 के बीच में पहुँच गए हैं तो हो सकता हैं की आपको कैंसर होने वाला हो और अगर आपके WBC यानिकि आपका टोटल ल्यूकोसाइट काउंट 80,000 क्रॉस कर चूका है तो इसका मतलब है की पेशेंट को कैंसर हो चूका है!    


    किन कंडीशंस में TLC कम देखने को मिलेगा?

    कीमोथेरेपी, इन्फ्लुएंजा, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू, और ट्यूबरक्लोसिस में हमें टीएलसी कम देखने को मिलेगा!

    टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू जैसी कंडीशंस में टीएलसी काउंट 4,000 से नीचे चला जाता है! ट्यूबरक्लोसिस जैसी कंडीशन में हमारी इम्युनिटी कमज़ोर हो जाती है और वबक का काउंट जो होता है वो नैचुरली नीचे चला जाता है!

    DLC test in hindi (DLC blood test in hindi)

    DLC का जो फुल फॉर्म होता है वो होता है डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट

    DLC भी WBC (वाइट ब्लड सेल्स) का ही एक कॉम्पोनेन्ट है जिसके अंदर 5 तरह के अलग-अलग सेल होते हैं! DLC भी एक फाइटर सेल है और जब हमारे शरीर में किसी भी तरह का कोई इन्फेक्शन होता है तब ये एक्टिवेट हो जाते हैं और उनसे लड़ते हैं! 

    हमारे यह ब्लॉग को भी पढ़ें: सपने में अस्पताल देखना 

    DLC इन 5 टाइप्स के होते हैं:

    • लिम्फोसाइट्स - लिंफोसाइट्स क्या है? लिम्फोसाइट्स हमारी पूरी बॉडी के ल्यूकोसाइट में 26-46% होते हैंअगर लिम्फोसाइट्स की वैल्यू 46% से ज़्यादा होती है तो इसका मतलब है की आपकी बॉडी में जो बैक्टीरिया या इन्फेक्शन है वो एक हफ्ते से ज़्यादा पुराना है क्योंकि एक हफ्ते के बाद लिम्फोसाइट्स बढ़ती है!   

    • मोनोसाइट्स - मोनोसाइट्स हमारी पूरी बॉडी के ल्यूकोसाइट में 2-12% होते हैं! अगर मोनोसाइट्स की वैल्यू 12% से ज़्यादा होती है तो इसका मतलब है की आपकी बॉडी निरंतर वायरस से लड़ रही है! 

    • ईोसिनोफिल्स - ईोसिनोफिल्स हमारी पूरी बॉडी के ल्यूकोसाइट में 0-6% होते हैं! अगर ईोसिनोफिल्स की वैल्यू 6% से ज़्यादा होती है इसका मतलब है की आपको एलर्जी है! 

    • बेसोफिल - बेसोफिल हमारी पूरी बॉडी के ल्यूकोसाइट में 0-0.2% होते हैं! अगर बेसोफिल थोड़ा बहुत बढ़ भी जाता है तो उससे हमारी बॉडी में कोई फरक नहीं पड़ता क्योंकि यह बहुत रेयर होता है!

    • न्यूट्रोफिल - न्यूट्रोफिल हमारी पूरी बॉडी के ल्यूकोसाइट में 49-74% होते हैं! अगर आप ज़्यादा वर्कआउट करोगे या रनिंग करोगे या फिर ज़्यादा वर्क लोड लोगे तो आपका न्यूट्रोफिल बड़ जाएगा!

    Conclusion (अंतिम शब्द)

    आज के इस ब्लॉग में हमने जाना DLC & TLC test in hindi. आशा करता हूँ की इस ब्लॉग के ज़रिये आपको what is tlc, dlc in blood test in hindi? 

    जैसे प्रशनो के उत्तर मिल गए होंगे! इसी तरह की अतरंगी और दिलचसप जानकारियों के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें! धन्यवाद!

    3 Comments

    1. Produced in various variations of visual and other performance characteristics, decorative stainless steel sheet is used by profile specialists, architects and builders to solve various tasks of the widest range. This type of material can be purchased from the link: https://asynt.net/en/catalog/stainless-and-heat-resistant-steels/stainless-decorative-steel/

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Previous Post Next Post